आरा.
मैना सुंदर धर्मशाला में पिछले तीन दिनों से चल रहे द्वितीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता एवं तृतीय सीनियर पेयर गो राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 2025-26 पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. इंडो एमेच्योर गो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित व गो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता में देश भर से कुल 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया. इसमें एकल, जोड़ी और दलीय स्पर्धाएं आयोजित की गयीं. इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ कुमार विजयेश ने दी. वहीं, प्रतियोगिता के तकनीकी चेयरमैन चंदन पांडेय ने बताया कि दलीय स्पर्धा के बालक वर्ग में अमृत दुबे, देवाशीष तिवारी, अर्णव राज, आयुष प्रियदर्शी, हिमांशु और राघव चंदन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल में उत्तर प्रदेश को हरा कर जूनियर का गोल्ड जीता. जबकि जूनियर बालिका वर्ग में आकर्षिता, राज नंदनी, वर्तिका, विदुषी, जोत्शना, अन्वीता, अवनी ने भी सराहनीय खेल के बावजूद आंध्र प्रदेश की बालिकाओं के हाथों शिकस्त खाकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं, पेयर इवेंट के फाइनल में अनविता और अमृत की जोड़ी ने तमिलनाडु के लक्षणा और अभिनव की जोड़ी को हराया तथा ओडिशा के शिबाशीष मोहंती और पार्बती दालवी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. जबकि प्रतियोगिता के एकल वर्ग सब जूनियर कैटेगरी में बिहार के देवाशीष तिवारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. अध्यक्षता डॉ कांति सिंह ने की. सभी को शुभकामनाएं देकर पदाधिकारियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया. डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने खिलाड़ियों की सराहना की. मंच संचालन संघ की प्रदेश सचिव प्रियता प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर कुमार वैभव, जिला सतरंज संघ के सचिव डॉ सैफ, पाठीवाड़ा प्रसाद, गुलाम अफरोज, राजकिशोर मोहंती,अनिल सहारे, कादिरवेल, अनिमेष मिश्रा,आयुष कुमार दुबे, शुभम कुमार, भोलू कुमार, प्रमोद पांडेय, अरुण कुमार बाला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है