आरा.
चंदवा मोड एवं गिरजा मोड़ के पास सड़क पर पानी बहना स्थायी समस्या हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं सड़क भी खराब हो रही है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. सभी आवश्यक स्थानों पर नालियों का निर्माण कर पानी निकालने की समुचित व्यवस्था करने की जगह सड़कों को ऊंचा कर देने को ही नगर निगम इसका एकमात्र उपाय अपना रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नालियों के निर्माण में काफी कोताही बरती जा रही है. जबकि 17 वर्ष से अधिक समय पहले आरा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर निगम बनाया गया था, ताकि लोगों को नगर निगम स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, पर अभी तक नगरवासियों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं. सड़कों को ऊंचा नहीं करने का न्यायालय का है निर्देश : पटना उच्च न्यायालय ने कई वर्ष पूर्व ही सरकार को निर्देश दिया था कि सड़कों को ऊंचा नहीं किया जाये. इसके लिए विकल्प ढूंढा जाये, पर आरा नगर निगम न्यायालय के निर्देश को ताक पर रखकर हर जगह सड़क पर पानी नहीं बहे, इसे लेकर सड़कों को ही ऊंचा कर दे रहा है. कहां जायेगा पानी, नहीं हो रहा है समाधान: आखिर मुहल्लों से लोगों के घरों का पानी निकलकर कहां जायेगा. इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. सड़कों को ऊंचा करने के बाद भी पानी घरों से निकलकर सड़कों के आसपास ही जमा हो रहा है. इस स्थिति में भी क्षति सड़कों को ही पहुंचेगा और मुहल्ले के लोग भी परेशान है. पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नालियों के अभाव में सड़कों पर बहता है पानी : नालियों के अभाव में लोग सड़कों पर या उसके आसपास पानी बहाने को मजबूर हो रहे हैं. सड़कों पर पानी बहने से आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई होती है. यातायात व्यवस्था बाधित होती है. पर निगम चुप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

