आरा. शनिवार को दूसरे दिन आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का उद्घाटन किया. नवादा महादलित टोला और जवाहर टोला में क्रांति पार्क के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. जो स्थानीय महादलित समाज के लोगों के लिए सौगात है. उनके बेटी-बेटा की शादी-ब्याह या अन्य अवसरों पर इसका उपयोग किया जा सकता है. शनिवार को सदर अस्पताल आरा में अपने निधि के 5 लाख से प्रतिष्ठापित हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. जिससे जिले हर कोने के सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे रोगियों और उनके परिजनों के लाभ पहुंचेगा. इस मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिले विकास के लिए लगातार प्रयास में लगे हैं. इसी क्रम में कल महादलित समाज के लिए दो सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और आज रोगियों और अस्पताल के अधिकारियों के मांग पर सदर अस्पताल प्रांगण में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपवली, छठ तक जिले के सभी चट्टी बाजार जगमग होंगे. सांसद निधि से 60 लाइटें लगाया जा रहा है. लगभग 35 जगहों पर लाइट का फाउंडेशन बन कर तैयार है. इस कार्यक्रम में माले केंद्रीय कमेटी सदस्य अभ्युदय, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, सुधीर कुमार, दिलराज प्रीतम, निरंजन केशरी, रौशन कुशवाहा, सुमित कुमार, चंदन कुमार, दीनानाथ सिंह सहित अन्य कई प्रमुख लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

