22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार के इनामी अपराधी सहित तीन को मारी गोली, एक की गयी जान

टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप हुई घटना

आरा.

टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप शनिवार की रात अपराधियों ने 25 हजार के इनामी अपराधी अजय शंकर उर्फ सिकंदर समेत तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें इनामी अपराधी की मौत हो गयी. जबकि मृतक के दो अन्य दोस्त घायल हो गये. मृतक को काफी करीब से सिर व दाहिने पैर के तलवे में गोली मारी गयी है. वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला बिंद टोली निवासी वर्मा प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकंदर है. वह 25 हजार का इनामी अपराधी बताया जा रहा है. जबकि घायलों में बिंद टोली वार्ड नंबर-5 निवासी रामदेव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल, कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई कुमार उर्फ रौशन है. जख्मी शुभम कुमार मूल रूप से जगतपुर पकड़ी गांव का रहनेवाला है. वह बचपन से ही अपने नाना रामजी यादव के यहां रहता है. इसमें शुभम यादव उर्फ राहुल को दोनों पैर के जांघ पर गोली लगी है. वहीं दसई कुमार उर्फ रौशन को एक गोली आगे से गर्दन में लगी है, जो पीछे से आर-पार हो गयी है. जबकि दूसरी गोली उसके बाएं पैर में जांघ पर लगी है. इधर, जख्मी शुभम यादव उर्फ राहुल ने बताया कि उक्त बदमाशों से पूर्व से विवाद चल रहा है. उसने बताया कि उक्त बदमाश शराब बेचते हैं. उन्हें शक होता है कि मैं उसके घर पर पुलिस भेजता हूं. उसने बताया कि होली को लेकर उसका दोस्त अजय शंकर उर्फ सिकंदर एवं दसई कुमार उसके साथ खाना खाने के लिए उसके घर पर आ रहे थे. जैसे ही वे लोग मीरगंज कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से अजय शंकर उर्फ सिकंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वह एवं उसका दोस्त दसई कुमार जख्मी हो गये. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहनों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सीतापति देवी, दो भाई अमर कुमार, विजय शंकर व दो बहन अंजली कुमारी एवं सरस्वती कुमारी हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. सीसीटीवी फुटेज से हो रही अपराधियों की पहचान : घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. वहां एएसपी परिचय कुमार मृतक एवं घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें की एक की मौत हो गयी. वही दो का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति ठीक है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात निकल कर सामने आयी है कि घायल और आरोपितों के बीच करीब डेढ़-दो वर्ष से आपसी विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. एएसपी ने बताया कि अलग-अलग टीम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसके अलावे आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इनमें कुछ अभियुक्तों की पहचान भी हुई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान के उपरांत ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वही इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकाश सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को पैर में गोली लगी है. ऑपरेशन कर दोनों का बुलेट निकाल दिया गया है. डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. दोनों की स्थिति स्टेबल है. बता दें कि अजय शंकर उर्फ सिकंदर मुफस्सिल थाना अंतर्गत हुए दो लूटकांड मामलों में वांछित चल रहा था. जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय द्वारा उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel