आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया वार्ड नंबर-14 निवासी अयोध्या रजक का पुत्र पंकज कुमार उर्फ नीरज रजक है. वह शाहपुर के रुद्रनगर स्थित चिमनी भट्ठा पर काम करता था. जबकि घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रुद्रनगर गांव निवासी धर्मनाथ यादव का पुत्र गोरख यादव, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी लाल मोहर यादव का पुत्र तूफानी यादव, पटना जिले के फतुहा निवासी पिंटू कुमार एवं झारखंड के रांची निवासी मंगरू शामिल है. इधर, मृतक के चाचा शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि वे सभी शाहपुर के रुद्रनगर स्थित चीनी भट्टा से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर ब्रह्मपुर ईंट अनलोड करने गये थे. जब वे लोग ट्रैक्टर से वापस रुद्रनगर लौट रहे थे. उसी दौरान बनाही ओवरब्रिज के समीप ओवरटेक करने के कारण ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनके भतीजे पंकज कुमार उर्फ नीरज रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गोरख यादव, तूफानी यादव, मंगरु एवं पिंटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां गीता देवी, दो भाई दशरथ कुमार, गोलू कुमार व दो बहन नीतू कुमारी एवं बेबी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

