आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणी धर्म कांटा के पास पिकअप सवार यूपी के आधा दर्जन लोगों से लूटपाट की गयी है. अंडा खरीदने छपरा जाने के दौरान पिकअप सवार लोगों से हथियार के बल पर 18 हजार रुपये, पांच मोबाइल और सोने की एक चेन की लूट की गयी है. घटना मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फोरलेन पर नारायणी धर्म कांटा के पास हुई. हालांकि लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट के दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाश रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र के जगोधरा गांव निवासी भुवर सिंह का पुत्र विशाल कुमार है. हालांकि दो बदमाश अभी फरार चल रहें. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, लूट के मामले में यूपी के चंदौली जिले के बबुरी थाने के सुरौली गांव निवासी राम बाबू सोनकर के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें कहा गया है कि राम बाबू सोनकर बतख का अंडा खरीदने के लिए 23 दिसंबर को पिकअप से छपरा जा रहे थे. उनके साथ पिकअप चालक सुनील कुमार और गाड़ी मालिक दिनेश कुमार विश्वकर्मा के अलावे रिश्तेदार राजकुमार सोनकर, बबली सोनकर मधु सोनकर और प्रेम सोनकर भी थे. रात करीब डेढ़ बजे पिकअप मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फोरलेन पर नारायणी धर्म कांटा के पास पहुंची, तभी बाइक सवार तीन लोगों द्वारा पिकअप रोकवा दी गयी और हथियार के बल लूट पाट की जाने लगी. उस दौरान पिकअप सवार सभी लोगों से कुल 18 हजार रुपये, पांच मोबाइल और राज कुमार सोनकर का सोने का चेन लूट लिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बक्सर की ओर भाग निकले. इधर, मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तकनीकी सूत्र के आधार पर घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. दो अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गई और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

