आरा.
आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक चला रहे वीडियोग्राफर की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी गोविंद ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र बबलू ठाकुर है. वह पेशे वीडियोग्राफर था. शादी-विवाह व अन्य पार्टियों वीडियोग्राफी करता था. घायलों में मृतक के दोस्त शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव निवासी अभिराम तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र दयाशंकर तिवारी उर्फ बबलू तिवारी एवं बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी ललन गोंड का 32 वर्षीय पूर्व सुधीर कुमार गोंड है. इधर, मृतक के भाई अर्जुन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए बाइक द्वारा घर से निकला था. इसी बीच हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने बबलू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी दयाशंकर तिवारी एवं सुधीर कुमार गोंड का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सरस्वती देवी व तीन भाई अर्जुन ठाकुर, मंटू ठाकुर, बिट्टू ठाकुर एवं एक बहन रानी देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सरस्वती देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है