18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलक समारोह के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल

थानाध्यक्ष के बयान पर विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान समेत पांच पर प्राथमिकीपुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को किया गिरफ्तार

आरा

. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर स्थित एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हथियार लिए हुए एक व्यक्ति तबातोड़ फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि उजला शर्ट पहना हुआ एक व्यक्ति तिलक समारोह में स्टेज पर चढ़कर अपने हाथ में राइफल लेकर उसमें गोली लोड करते एवं ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है.

हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इसके अलावे उजाला शर्ट पहने उसके सामने खड़ा दूसरा व्यक्ति भी अपने हाथों में अवैध बंदूक लिए खड़ा है. यह वीडियो शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर स्थित एक तिलक समारोह के बीते शनिवार 26 अप्रैल का बताया जा रहा है. इधर, सोशल मीडिया पर तिलक समारोह के दौरान स्टेज पर चढ़कर हथियार लहराते एवं ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के बयान पर बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव निवासी विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान, पटना जिले के विक्रम पाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब निवासी रामाकांत यादव, शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर-5 निवासी पंकज कुमार राय एवं जिनर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह को नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के द्वारा बताया गया है कि 28 अप्रैल को संध्या साढ़े बजे सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो एवं वीडियो प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो और फोटो का सत्यापन किया गया, तो मालूम हुआ के 26 अप्रैल को शाहपुर अवस्थित तिलक समारोह पंडाल में कई व्यक्ति को हथियार लहराते एवं हर्ष फायरिंग करते हुए देखा गया, जिसके बाद स्थानीय चौकीदार एवं स्थानीय ग्रामीणों को उक्त वायरल वीडियो को दिखाते हुए सत्यापित कर सभी लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, इस मामले में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत मुख्य आरोपित विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने हाथ में अवैध बंदूक लेकर गोली लोड करते एवं हर्ष फायरिंग करता व्यक्ति शाहपुर वार्ड नंबर पांच निवासी पंकज कुमार राय बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel