19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या तिवारी बने पीरो बार एसोसिएशन के नये अध्यक्ष

शयामानंद पांडेय ने सचिव पद पर जमाया कब्जा

पीरो

. पीरो बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2025-27) में वरीय अधिवक्ता अयोध्या तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र सिंह यादव को आठ मतों के अंतर से शिकस्त देकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. अयोध्या तिवारी को कुल 48 अधिवक्ताओं ने वोट किया. जबकि वीरेंद्र सिंह यादव को 40 वोट ही मिले.

वहीं, एसोसिएशन के सचिव पद के लिए शयामानंद पांडेय दुबारा चुने गये. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पुरुषोत्तम दूबे को महज चार मतों के अंतर से पटखनी दी. सचिव पद के लिए शयामानंद पांडेय को कुल 45 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पुरुषोत्तम दूबे को 41 मतों से संतोष करना पड़ा. बार एसोसिएशन के अंकेक्षक के दो पदों के लिए हुए मतदान में शशि कुमार सुमन 66 एवं राजेश कुमार 48 वोट हासिल कर निर्वाचित घोषित किये गये. इस पद के लिए तीसरे उम्मीदवार विष्णु शंकर पांडेय 36 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. पीरो बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार राय पहले ही निर्विरोध चुन लिए गये हैं. वहीं, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद का चुनाव भी निर्विरोध हो गया है. इस पद पर निर्मल कुमार श्रीवास्तव उर्फ पन्नु लाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दीपांशु कुमार, कृष्णा कुमार केसरी व रंजन कुमार भी निर्विरोध चुने गये हैं. इस चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह व सुजीत कुमार ने सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न होने पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया. इधर बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अधिकारियों को अधिवक्ता हरेन्द्र कुमार राय, वीरेन्द्र सिंह, नोटरी पदाधिकारी अवध बिहारी पासवान, सुरेश पासवान, अनिल कुमार सिंह, राकेश सिन्हा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel