आरा.
मंगलवार की रात गड़हनी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही छह साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. शव बुधवार की सुबह घर से करीब एक किलोमीटर दूर अगिआंव स्थित नहर से बरामद किया गया. बच्ची के मुंह, नाक और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहे थे. उपर के दांत भी टूटे हुए थे. ऐसे में दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारपीट कर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. बगल के एक टोले के मुकेश नामक युवक पर अगवा करने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में बच्ची की मां के बयान पर पवना थाना क्षेत्र के दहाड़ी टोला निवासी मुकेश कुमार नामक युवक पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इधर, बुधवार की सुबह बच्ची का शव मिलने और दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना से लोग आक्रोशित हो उठे. आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए हंगामा और रोड जाम भी किया गया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ पहुंच गये और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया. उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन और आरोपित की धरपकड़ में जुटी है. उसके लिए पुलिस की ओर से तकनीकी और वैज्ञानिक सूत्र की भी मदद ली जा रही है. वहीं, आरोपित की पहचान गिरफ्तारी को लेकर मोबाइल सर्विलांस का भी सहयोग लिया जा रहा है. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि बच्ची मंगलवार की रात से लापता थी. परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों की ओर से एक युवक का नाम दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. डाक्टरों के मंतव्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म एवं मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.टूटे दांत और मुंह, कान, प्राइवेट पार्ट से बह रहे खून बयां कर रही दरिंदगी छह साल की मासूम बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट से बह रहे खून उसके साथ की गयी दरिदंगी की कहानी बयां कर रही है. बच्ची के शव की हालत देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के ऊपर के दांत टूटे हुए थे. मुंह, नाक और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहे थे. ऐसे में दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप लगाये जा रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस दुष्कर्म की भी जांच कर रही है. उसके लिए डाॅक्टरों से दुष्कर्म के बिंदु पर भी मंतव्य की मांग की गयी है. इधर, मामले की गहरायी से तफ्तीश को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसे लेकर सिविल सर्जन की ओर से चार सदस्यीय डाॅक्टरों की एक टीम का गठन किया गया है. टीम में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ सौरभ झा, डाॅ अमन सिंह, डाॅ जैनेंद्र कुमार और महिला चिकित्सक डॉ चेतना कुमारी शामिल हैं. पोस्टमार्टम के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा दुष्कर्म की जांच करने के लिए बच्ची का वेजाइनल स्वाब भी लिया गया. गोतनी के घर टीवी देख रही थी मां, बच्ची को ले भाग बदमाश बच्ची की चाची ने बताया कि बच्ची के पिता बाहर काम करते हैं. मंगलवार की रात बच्ची की मां काम से बाहर गयी थी. बच्ची अपने घर में कंबल ओढ़कर सो रही थी और वह अपने घर में टीवी देख रही थी. शाम में वह आंगन में निकली, तो देखा कि आरोपित मुकेश बच्ची के घर में ताक-झांक कर रहा है. तब उसने टोका भी था. बाद में बच्ची की मां भी आ गयी और वह उसकी घर में जाकर टीवी देखने लगी. कुछ देर बच्ची के पिता का फोन आया, तो उसकी मां बात करने अपने घर चली गयी. तब देखा कि बच्ची घर में नहीं है. उसके बाद पूरे खोले में खोजबीन शुरू की गयी. डायल 112 नंबर और थाने को सूचना दी गयी. देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह बच्ची का शव अगिआंव नहर के समीप सवान खंदा पर सड़क किनारे पानी से बरामद किया गया. चाची सीमा देवी की ओर से घर में ताक झांक करने वाले मुकेश कुमार नामक व्यक्ति पर अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म और हत्या कर शव को पानी में फेंकने की आशंका जतायी गयी है. बताया जा रहा कि बच्ची अपने एक भाई और एक बहन में छोटी थी. उसके परिवार में मां और भाई है. घटना के बाद उसके घर में रोना-धोना और कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

