ePaper

Bhojpuri News : शाहपुर में कटाव का संकट दिल्ली तक पहुंचा

24 Jan, 2026 11:12 pm
विज्ञापन
Bhojpuri News : शाहपुर में कटाव का संकट दिल्ली तक पहुंचा

गंगा नदी द्वारा लगातार किए जा रहे भीषण कटाव को लेकर शाहपुर प्रखंड की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता का विषय बन गयी है.

विज्ञापन

शाहपुर. गंगा नदी द्वारा लगातार किए जा रहे भीषण कटाव को लेकर शाहपुर प्रखंड की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता का विषय बन गयी है. पूर्व भाजपा विधायक मुन्नी देवी एवं भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के कार्यालय पहुंचकर गंगा कटाव को रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने बताया कि शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका है. तेज कटाव के कारण सैकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं और हजारों एकड़ कृषि भूमि गंगा में समा चुकी है. आसपास के चौकी नौरंगा, गंगापुर, नंदपुर, दमोदरपुर और भुसौला सहित कई गांव भी कटाव की जद में आ चुके हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से विशेषज्ञ अभियंताओं की टीम भेजकर स्थल का निरीक्षण कराने, बोल्डर पीचिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीक से मजबूत तटबंध निर्माण कराने और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा एवं पुनर्वास उपलब्ध कराने की मांग की. भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा ने कहा कि गंगा कटाव अब केवल पर्यावरणीय नहीं बल्कि मानवीय संकट बन गया है और समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं. ज्ञापन में दोनों नेताओं ने तत्काल राहत एवं दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता पर बल दिया. स्थानीय स्तर पर कटाव रोकने की योजना नहीं बनने से क्षेत्र के लोग अपने घर-बार और आजीविका को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें