आरा.
नवीन पुलिस केंद्र में सोमवार को जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा संयुक्त रूप से पालना घर का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य ड्यूटी के क्रम में पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों की सुरक्षित देखभाल, खेलने-कूदने तथा प्रारंभिक सीखने हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है. इस पालना घर में बच्चों के लिए सुरक्षित एवं आकर्षक खेल क्षेत्र, आराम कक्ष, शिक्षण-सामग्री व लर्निंग टॉयज तथा प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा देखभाल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिससे पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में अधिक सुविधा एवं मानसिक संतोष प्राप्त होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

