15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल मैच में बक्सर ने अरवल को 2-0 से हराया

अजीमाबाद के मुख्यमंत्री ग्रामीण फुटबॉल स्टेडियम में खेला गया मैच रहा रोमांचक

संदेश.

मुख्यमंत्री ग्रामीण फुटबॉल स्टेडियम अजीमाबाद में बक्सर बनाम अरवल के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन शांतिपूर्ण व खेल भावना के साथ हुआ. मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया सज्जाद अनवर, सुरेंद्र सिंह, रामेश्वर मुसहर, बबलू सिंह, अजित सिंह एवं अकबर अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

उद्घाटन के उपरांत पूर्व मुखिया सज्जाद अनवर, सुरेंद्र सिंह व बबलू सिंह ने बारी-बारी से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का तालियों से हौसला बढ़ाया. खेल के पहले हाफ में बक्सर टीम ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा. दूसरे हाफ में भी बक्सर के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल जारी रखा और एक और गोल कर बढ़त को 2-0 कर लिया. अंततः बक्सर टीम ने अरवल जिले की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर विजयी कप पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सज्जाद अनवर ने दोनों टीमों की सराहना करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने खिलाड़ियों से आगे भी इसी भावना के साथ खेलते रहने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel