आरा. गोपालगंज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी प्रसिद्ध थावे मंदिर चोरी कांड के आरोपित इजमामुल आलम का भोजपुर से भी कनेक्शन जुड रहा है. मूल रूप से मोतिहारी जिले के रहने वाले इजमामुल करीब आठ माह से भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में रह रहा था. उसने रानी सागर में संचालित एक आर्केस्ट्रा में काम करने वाली कोलकाता निवासी एक नर्तकी से शादी कर ली थी. उसके बाद से दोनों रानी सागर में आर्केस्ट्रा संचालिका के किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहते थे. इजमामुल का कनेक्शन सामने आने के बाद भोजपुर पुलिस उसका जिले आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी है. हालांकि अबतक उसके खिलाफ जिले में कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है. इधर, रानी सागर में संचालित आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी का कहना है कि कुछ समय पहले वह प्रोग्राम में सीवान के मोहम्मदपुर गयी थी. वहां उसकी मुलाकात इजमामुल से हुई थी. तब उसने अपना नाम राजीव बताया था. उसके बाद दोनों में मोबाइल से बात होने लगी. करीब एक साल पहले दोनों ने शादी कर ली. तब इजमामुल द्वारा उसे अपने घर ले गया. उसके बाद वह अपने गांव कोलकाता गयी और वहां से रानी सागर आ गयी. तब से ही उसका पति इजमामुल भी उसके साथ रानी सागर में ही रहता था. पहले वह बक्सा-अलमारी बनाता था और गाड़ी चलाता था. हालांकि फिलहाल वह कोई काम धंधा नहीं करता था. वह कमाती थी और उसी पैसे से उसका भी काम चलता था. वह कभी-कभी बाहर भी जाता था. लेकिन उसकी गतिविधियां कभी भी संदिग्ध नहीं लगी. इधर, आर्केस्ट्रा की संचालिका के अनुसार नर्तकी पहले भी उनके यहां काम कर चुकी थी. करीब आठ माह वह इजमामुल के साथ पहुंची और उसे पति बता रही थी. उसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में किराये के मकान में रहते थे. इजमामुल का अक्सर बाहर आना-जाना लगा रहता था. उसे लेकर उन्होंने नर्तकी से शिकायत भी की थी. हालांकि रानी सागर में रहने के दौरान बहुत कम ही कमरे से बाहर निकलता था. उस कारण किसी को उससे लगाव भी नहीं था. बता दें कि थावे मंदिर में पिछले दिनों करीब एक करोड़ की सोने के मुकुट सहित अन्य आभूषण की चोरी कर ली गयी थी. उस मामले में शनिवार की सुबह गोपालगंज की पुलिस घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. तभी अपराधी की ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदगंज निवासी इजमामुल आलम है. पूछताछ में उसके द्वारा भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में रहने की बात स्वीकार की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

