आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर एवं ट्रैफ़िक डीएसपी भोजपुर द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 84 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 5,15,500 का जुर्माना वसूला गया. वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित ड्राइविंग हेतु जागरूक भी किया गया. यह वाहन जांच अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

