आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी स्थित इसलामगंज टोला में मंगलवार की देर रात घर में सो रही एक महिला को विषैले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी के गांव इसलामगंज टोला निवासी गोपाल साव की 40 वर्षीया पत्नी सीता देवी है. इधर, महिला की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की रात में जब वह घर में सोई थी. इसी बीच विषैले सांप ने उसे डस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

