आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर में गुरुवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को गोली लग गयी. उसे बाएं साइड पीठ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से आरा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड नंबर एक निवासी गोपाल चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है. इधर, जख्मी के अनुसार वह गुरुवार की देर रात बाइक द्वारा जगदीशपुर से आरा की ओर आ रहा था. उसी दौरान बभनिआंव एवं इसाढ़ी गांव के बीच टोल प्लाजा के समीप बाइक छिनने के क्रम में उसे अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की बात कही जा रही है. जबकि जगदीशपुर पुलिस ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. युवक द्वारा जो घटनास्थल बताया गया है. वह जांच करने पर पता चला कि वहां एवं आसपास इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. हालांकि युवक को गोली कैसे लगी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवक वेटर का काम करता है. वह पटना जिले के दानापुर स्थित एक शादी समारोह में काम करने गया था. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने की चर्चा सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

