15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

परिजन लगा रहे ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर डेढ़ नंबर स्थित प्राइवेट क्लिनिक में शुक्रवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में एक डेढ़ वर्षयी बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, परिजन द्वारा ग्रामीण चिकित्सक पर ही गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार है. इधर, मृत बच्चे के चाचा शंकर सिंह ने बताया कि चार-पांच दिनों से उसे सर्दी व बुखार था, जिसको लेकर घर की महिलाओं द्वारा उसे शुक्रवार की शाम इलाज के लिए बेलाउर डेढ़ नंबर स्थित प्राइवेट क्लिनिक लाया गया. इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक द्वारा थर्मामीटर लगाकर बच्चे का बुखार नापा गया. इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक द्वारा कहा गया कि इसे इंजेक्शन देना होगा. तीन सौ रुपये दीजिए, तभी महिला ने कहा कि ठीक है आप इलाज कीजिए उसके बाद मैं दूंगी. इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक द्वारा बच्चे को इंजेक्शन दिया गया. सूई देते ही बच्चे ने आंख फाड़ दी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना उदवंतनगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आयी, लेकिन बच्चे की उम्र काफी कम होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ मृत बच्चे के चाचा शंकर सिंह ने प्राइवेट क्लिनिक के ग्रामीण चिकित्सक डॉ. नसरुद्दीन अंसारी पर इंजेक्शन देने के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मौत इलाज के क्रम में गलत इंजेक्शन दवाई देने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो बहन व एक भाई में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां रेणु देवी व दो बहन निशु एवं काजल है. घटना के बाद मृत बच्चे के घर में हाहाकार मच गया है. घटना के बाद मृत बच्चे की मां रेणु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel