कोईलवर.
आठ जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए बंद किये गये कोईलवर-चांदी वाया धनडीहा पथ को फिर से खोल दिया है. जिला प्रशासन से पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गयी है.बता दें कि कोईलवर-धनडीहा-चांदी पथ को आठ जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह के नौ बजे से शाम पांच बजे तक यातायात के लिए बंद किया गया था. प्रशासन से इस पथ के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य मेंटेनेंस के लिए यह निर्णय लिया था. हालांकि अपरिहार्य कारणों से अब यह आदेश निरस्त कर दिया गया है. इसे लेकर जारी पत्र में कहा गया है कि अब बालू लेने जाने वाले ट्रक झलकुनगर से धनडीहा होते चांदी की ओर जा सकेंगे. जबकि बालू लदे ट्रक एवं अन्य भारी वाहन चांदी की ओर से सकड्डी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. जिला प्रशासन से इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

