18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन की प्रत्येक वस्तु, भाव और कर्म भगवान को समर्पित करना ही सच्ची भक्ति : जीयर स्वामी

श्री हनुमान मंदिर बड़ी मठिया में जीयर स्वामी का हुआ आगमन

आरा.

श्री हनुमान मंदिर बड़ी मठिया आरा में परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के पावन आगमन से क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला. उनके आगमन की सूचना पर मंदिर परिसर में भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा.

उल्लेखनीय है कि श्री हनुमान मंदिर बड़ी मठिया में 11 दिवसीय श्रीराम नाम जप अनुष्ठान सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 दिसंबर से किया जा रहा था, जिसका भव्य समापन 26 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ. परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन 25 दिसंबर को बड़ी मठिया में हुआ था. कथा के दौरान जीयर स्वामी जी ने श्रीमद्भागवत के प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि जीवन की प्रत्येक वस्तु, भाव और कर्म भगवान को समर्पित करना ही सच्ची भक्ति है. उन्होंने आरा शहर को समर्पण की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और भक्ति भाव विद्यमान है. यह संपूर्ण धार्मिक आयोजन पूज्य अयोध्यानाथ स्वामी जी, जो परम पूज्य जीयर स्वामी जी के शिष्य एवं श्री हनुमान मंदिर, बड़ी मठिया के महंत हैं, के सान्निध्य और कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पूज्य जीयर स्वामी जी ने समस्त आरा वासियों को रामनवमी 2026 के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पधारने का आमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2026 से 28 मार्च 2026 तक अयोध्या में रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकिंकर दास जी, कवि स्वामी संजय स्वामी, गांधी स्वामी, मल्लू बाबा, बिट्टू सिंह, दीपक तिवारी, वीरेंद्र दुबे, राजीव रंजन, अरविंद पांडे, मुकेश सिंह, बिनोद प्रसाद, पपलू सोनी, दीपक केशरी सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से जुड़े रहे. साथ ही भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने सेवा और सहयोग के माध्यम से इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकिंकर दास, कवि स्वामी संजय स्वामी, गांधी स्वामी, मल्लू बाबा, बिट्टू सिंह, दीपक तिवारी, वीरेंद्र दुबे, राजीव रंजन, अरविंद पांडे, मुकेश सिंह, बिनोद प्रसाद, पपलू सोनी, दीपक केसरी सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से जुड़े रहे. साथ ही, भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने सेवा और सहयोग के माध्यम से इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel