14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शुरू, 90 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

शाहाबाद के चारों जिलों में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 की परीक्षा शनिवार को शुरू हुई. उक्त परीक्षा में करीब 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात थे. आरा मुख्यालय समेत भोजपुर के जगदीशपुर, पीरो अनुमंडल में कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित है, जो 17 जनवरी तक होगी.

क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक

विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रो अनवर इमाम ने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 की परीक्षा शाहाबाद के चारों जिलों में केंद्र बना कर ली जा रही है. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र रोहतास जिले में बनाये गये हैं. इस परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कला संकाय (सभी सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषय) की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गयी है. वहीं, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को मेजर कोर्स, 12 जनवरी को माइनर कोर्स तथा 13 जनवरी 2026 को मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स के विद्यार्थियों द्वारा चयनित विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इसके बाद 15 जनवरी को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स, 16 जनवरी को स्किल एन्हांसमेंट कोर्स एवं 17 जनवरी को वैल्यू एडेड कोर्स में चयनित पेपर की परीक्षा होगी. आगामी 15 से 17 जनवरी तक की परीक्षाएं ओएमआर पर होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि सेमेस्टर वन में इस बार से तीन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित होगी. इसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. स्नातक में छह पेपर में तीन पेपर एमआइएल एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (एइसी), स्किल इन्हासमेंट कोर्स (एसइसी) और वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) पेपर की 70 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा ओएमआर पर ली जायेगी.

यह परीक्षा दो घंटे की होगी. इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 1:00 बजे से तीन बजे तक आयोजित होंगी. वहीं शुरुआत की तीन पेपर यानी 10,12 और 13 जनवरी की परीक्षाएं उत्तरपुस्तिका पर ली जायेंगी. 22 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं प्रायोगिक परीक्षाएं 22 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel