12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा गरीबों के लिए दया नहीं, उनका संवैधानिक अधिकार : अशोक

कांग्रेस द्वारा देशव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस की भोजपुर जिला कमेटी ने रखा उपवास कार्यक्रम

आरा.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) देश के करोड़ों ग्रामीण गरीबों के लिए केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि उनके सम्मान, आत्मनिर्भरता और संवैधानिक अधिकार का प्रतीक है.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने, बजट में कटौती करने तथा इसे सरकारी कृपा पर आधारित योजना में बदलने की मंशा के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशव्यापी “मनरेगा बचाओ अभियान” चलाया जा रहा है. अभियान के तहत भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय शहीद भवन में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया. यह एक दिवसीय उपवास जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुआ. इस एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए दया नहीं, उनका संवैधानिक अधिकार है. मोदी सरकार इस अधिकार को छीनकर मजदूरों को फिर से असुरक्षा और भुखमरी की ओर धकेलना चाहती है. कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी. जब तक मनरेगा को पूर्ण रूप से सुरक्षित और सशक्त नहीं किया जाता, तब तक हमारा संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा. इस अवसर पर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि “मनरेगा पर हमला दरअसल गरीब, मजदूर और किसान पर सीधा हमला है. कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी नीति के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने आम जनता, मनरेगा मजदूरों एवं लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी नागरिकों से इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की तथा मीडिया से अनुरोध किया कि वह इस जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से जनता तक पहुंचाए. उपवास कार्यक्रम में डॉ शशि कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, खुशबू खातून, शैल देवी, प्रोफेसर राजेंद्र ओझा, घनश्याम उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, लाल शरण सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, अभिषेक द्विवेदी, शिव शंकर चौबे, सत्यप्रकाश राय, रतन धमालिया, प्रमोद राय, गजेंद्र चौधरी, चितरंजन सिंह मुन्ना, संपत सिंह, लाल बाबू गुप्ता, अशोक सिंह बहिरों, श्रीकांत राय, अरुण कुमार अरुण, शिव नाथ पासवान, नंद जी राम, देव कुमार सिंह, लुटावन राम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं मनरेगा से जुड़े साथी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel