9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ARA NEWS : स्मार्ट मीटर का विरोध करने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी : डीएम

ARA NEWS : जिलाधिकारी ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन एवं हर घर नल का जल योजना के संबंध में अनुरक्षक एवं बिजली विपत्र भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों द्वारा स्मार्ट मीटर के विरुद्ध अगर अफवाह फैलायी जाती है, तो उस पर निरोधात्मक कार्रवाई करें.

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन एवं हर घर नल का जल योजना के संबंध में अनुरक्षक एवं बिजली विपत्र भुगतान की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में पंचायत स्तर तक स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन कराया जाये एवं इसका प्रारंभ सभी सरकारी कार्यालयों, सभी स्कूलों, हेल्थ सेंटर आदि में कराया जाये. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्मार्ट मीटर के विरुद्ध अगर अफवाह फैलायी जाती है, तो उस पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ग्राम सभा के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि एवं उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रेरित करने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर के फायदे बताने, उनके रिचार्ज संबंधित जानकारी देने एवं प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विभिन्न पहलू से सबको अवगत कराने को कहा. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता (बिजली) को सभी सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, जीविका, हेल्थ सेंटर, जन वितरण दुकानों एवं पूजा पंडालों पर बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कराने को कहा, साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित वाहनों पर जिंगल वीडियो/ऑडियो के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाये जाने से संबंधित प्रचार-प्रसार कराने के लिए निर्देश दिया. श्री सुल्तानिया ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सतत अनुश्रवण करते हुए पूर्व के लंबित बिजली बिल का भुगतान पूर्ण करवाने को कहा. साथ ही नल जल की योजना जो बंद है या अब तक अपूर्ण है, उसका भुगतान नहीं करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस बैठक में डीडीसी, नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आइसीडीएस, कार्यपालक अभियंता (बिजली), आरा-जगदीशपुर सहित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

दाखिल-खारिज व परिमार्जन के मामलों काे जल्द निष्पादित करें सीओ

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को राजस्व विभाग अंतर्गत दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने म्यूटेशन के लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को विशेष कैंप चलाकर लंबित मामले को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया, साथ ही आधार सीडिंग में तेजी लाने को कहा. वहीं परिमार्जन से संबंधित आवेदन का निष्पादन करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि बिना किसी कारण आवेदन को निरस्त नहीं करें. साथ ही सतत अनुश्रवण करते हुए लंबित मामले को ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करेंगे. राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा के उपरांत बॉटम 5 परफोंस वाले कर्मचारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, भोजपुर, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel