आरा.
इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बाजार स्थित एसबीआइ सीएसपी केंद्र में एक वर्ष पूर्व हुए लूटपाट मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों ने कोर्ट में दो दिन पूर्व सरेंडर कर दिया. सरेंडर करनेवाले अभियुक्तों में पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी भुअर यादव उर्फ नंद किशोर यादव का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ अमरजीत यादव एवं उसी थाना क्षेत्र के स्नेही टोला निवासी महावीर चौधरी का पुत्र मनोहर कुमार उर्फ मोहन हैं. दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. इसकी जानकारी एसपी राज ने सोमवार को दी. बता दें कि बीते 21 फरवरी, 2024 में तीन की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों द्वारा इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बाजार स्थित एसबीआइ सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे लेकर तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी सह सीएसपी संचालक विभा कुमारी द्वारा इमादपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दोनों अभियुक्तों का नाम लाया था. उसी समय से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. इसको लेकर 18 मार्च को ईमादपुर थाना पुलिस द्वारा दोनों के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. इसी बीच पुलिस दबिश के कारण दोनों अभियुक्तों ने दो दिन पूर्व आरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है