आरा. उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए मैदानी स्तर पर विशेष कार्यक्रम चलाये जाएं, ताकि कोई युवा मतदाता छूट न पाये. विशेष रूप से छात्र-छात्राओं और महिलाओं को इस अभियान में जोड़ने पर जोर दिया गया. निर्णय लिया गया कि कॉलेज परिसरों में “आइएम फस्ट वोटर” स्टॉल लगाये जायेंगे. कोचिंग संस्थानों और हॉस्टलों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे और सभी कॉलेजों में कैंपस एम्बेसडर नियुक्त किये जायेंगे. दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में बैनर, पोस्टर और पम्पलेट का वितरण किया जायेगा तथा बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कर नये मतदाताओं को फॉर्म-6 उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने के लिए घर-घर अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

