12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ARA NEWS : गरीबों को लूटने का स्मार्ट तरीका है ””स्मार्ट मीटर””

ARA NEWS : प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरा प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम के अध्यक्ष राजद प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मदन राय जी एवं संचालन युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया. धरना स्थल पर आये पदाधिकारी को राजद नेताओं ने ज्ञापन सौंपा.

आरा. प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरा प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम के अध्यक्ष राजद प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मदन राय जी एवं संचालन युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया. धरना स्थल पर आये पदाधिकारी को राजद नेताओं ने ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा कि आज प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जन का शोषण किया जा रहा है. सरकार को स्मार्ट मीटर को बंद कर देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह प्रदर्शन और बड़ा रूप लेगा, जिसका जवाबदेह बिहार सरकार होगी. जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा गरीब, किसान विरोधी है, जिसका उदाहरण स्मार्ट मीटर है. इसका विरोध होना चाहिए. हम सब मांग करते हैं कि बिहार सरकार अविलंब स्मार्ट मीटर पर रोक लगाये. पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता हाकिम प्रसाद ने कहा कि जनता काे लूटने का एक मात्र तरीका है स्मार्ट मीटर. इसका विरोध हमारी पार्टी तब तक करेगी जब तक खत्म न हो जाये स्मार्ट मीटर बिहार से. वहीं, जिप सदस्य भोजपुर सह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद धनंजय सिंह ने कहा कि गरीबों का खून चूसने का एक मात्र लक्ष्य है. सरकार का स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली की स्थिति सही नहीं है. स्मार्ट मीटर लगाकर अवैध वसूली करना क्या यही है. नीतीश सरकार का स्मार्ट मीटर लोगों को लूटने का तरीका है. निश्चित रूप से इसका विरोध हम लोग करेंगे. लोगों से आग्रह करेंगे की बिजली कंपनी द्वारा जो लोग स्मार्ट मीटर लगाने आ रहे हैं उनका भी विरोध करें. अध्यक्षता करते हुए मदन राय ने कहा कि हम स्मार्ट मीटर का विरोध करते हैं. स्मार्ट मीटर को पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए. युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब, किसान का खून चूसने का स्मार्ट उपाय है. इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए. धरना कार्यक्रम में राजद नेता कपिल देव अकेला, नंदकिशोर सिंह, जिप उपाध्यक्ष लालबिहारी सिंह, जिप सदस्य भीम कुमार, हरिफन यादव, प्रधान महासचिव रजनीश यादव, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, एकराम आलम, मालिक यादव, भाकपा माले नेता क्यामुदीन अंसारी, राज गौरव टाइगर, धनजीत राय, सोहैल खान, जगदीश कुशवाहा, सेराज अंसारी, इशान राज, ओमप्रकाश मुन्ना, शिवकुमार शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, विजय कुमार, रमेश कुमार, अशोक, सुरेंद्र यादव, लालू यादव आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel