आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव से 15 दिन पूर्व लापता 69 वर्षीय सूजन सिंह उर्फ सोभन सिंह का कंकाल शनिवार की दोपहर गांव स्थित पुल के नीचे नदी से बरामद किया गया. कंकाल मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार सूजन सिंह किसान थे और 12 सितंबर को घर के बगीचे में पेड़ की सफाई के लिए कुल्हाड़ी लेकर निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. परिजनों ने कई दिन तक खोजबीन की और तीन दिन बाद थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. कंकाल की पहचान परिजनों ने गले में रहे माला से की. मौके पर गांव के लोग भी जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रारंभिक जांच और मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई प्रतीत होती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आयेगा. सूजन सिंह के परिवार में पत्नी प्रभावती देवी, तीन पुत्र विनोद सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह और एक पुत्री सीमा देवी हैं. बड़े पुत्र विनोद सिंह रिटायर्ड आर्मी जवान हैं, जबकि गोपाल सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

