आरा.
निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों पर विमर्श के लिए समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिवों के साथ बैठक की गयी. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक किये गये परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद सात जनवरी, 2025 से अब तक जिले में कुल 48,573 नये निर्वाचकों का पंजीकरण, 11,700 निर्वाचकों का विलोपन तथा 10,403 निर्वाचकों के विवरण में संशोधन किया गया है. वर्तमान में जिले में कुल 11,62,012 पुरुष, 10,53,127 महिला एवं 37 तृतीय लिंग के निर्वाचक पंजीकृत हैं. महिला लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि हेतु 20 जनवरी, 2025 से विशेष अभियान के तहत 39,757 नयी अहर्ता प्राप्त महिला नागरिकों का पंजीकरण किया गया है. इससे जिले का लिंगानुपात 877 से बढ़कर 906 हो गया है. जिन विधानसभाओं में लिंगानुपात जिले के जनसंख्या लिंगानुपात 907 से कम है, वहां के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जनसंख्या लिंगानुपात के अनुरूप निर्वाचक सूची में सुधार सुनिश्चित करें. साथ ही सभी योग्य युवा नागरिकों के पंजीकरण के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. महिला लिंगानुपात में वृद्धि एवं युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से सहयोग करें योग्य नागरिक एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2025 की आहर्ता तिथियों के आधार पर फॉर्म-6 भरकर अपने बीएलओ को जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी किया जा सकता है. विलोपन एवं संशोधन हेतु भी निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ईसीआईएल के अभियंताओं द्वारा दिनांक 31 मई से 18 जून 2025 तक किया जायेगा. इस संबंध में निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी. आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर सहयोग दें. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी , सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

