गड़हनी
. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने गुरुवार को प्रखंड के कुरकुरी पैक्स गोदाम पर पहुंच कर कई बिंदुओं पर जांच की. पैक्स गोदाम पर पहुंचते ही कुरकुरी पैक्स अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने मंत्री सहित सभी लोगों को सॉल, बुके व फूल- माला देकर स्वागत किया. मंत्री ने गोदाम पर खरीदे गये धान के रजिस्टर की जांच की और गोदाम में रखे धान का निरीक्षण भी किया. समय पर क्रय केंद्र खोल कर किसानों का धान लेने के साथ ही कहा कि आपलोग धान खरीदने में तेजी लाएं. पैसे की कोई कमी नहीं होगी. साथ ही बीसीओ संतोष कुमार साह से प्रखंड में सभी पैक्स द्वारा धान खरीद की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि समय पर लक्ष्य पूरा होना चाहिए और सभी किसानों का धान पैक्स में खरीद होना चाहिए व 48 घंटे में किसानों के खाते में पैसा पहुंचना चाहिए. वहीं, सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में गोदाम की कमी है. मंत्री ने कहा कि जहां- जहां नहीं है उसका रिपोर्ट बनाकर भेजिए, जल्द गोदाम बनाया जायेगा. कई किसानों से भी मंत्री ने पूछा कि धान पैक्स में दिये हैं, पैसा मिल गया है. किसानों ने कहा कि जी पैसा मिल गया है. इस मौके पर सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, संयुुक्त निबंधक सहयोग समिति पटना प्रमंडल संतोष कुमार झा, सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शहनवाज आलम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार साह, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह, रामदयाल सिंह, किसान हरेराम सिंह, अशोक सिंह, बम भोला, विंध्याचल सिंह, राजकपूर सिंह, पन्नू पासवान, पवन सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

