आरा.
एमएम महिला कॉलेज के तत्वावधान में ””क्लासिकल उर्दू गजल”” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो मीना कुमारी एवं विभागाध्यक्ष डॉ तसनीम फातिमा ने किया. प्रधानाचार्या ने उर्दू के शायर मीर तकी मीर और गालिब के बारे में विस्तार पूर्वक उर्दू गजल में उनके योगदान को रेखांकित किया. इसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं ने मीर, गालिब, इकबाल आदि की शायरी और गजलों का पाठ किया. इस कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार, डॉ सुप्रिया झा, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ स्मृति चौधरी, डॉ सुधा रंजनी, डॉ शिखा, डॉ रश्मि, डॉ निवेदिता,डॉ अमरेश आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में डॉ तसनीम फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

