10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए : आरके सिंह

सरैंया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

बड़हरा.

पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह रविवार के दिन भोजपुर दौरा के दौरान ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को सुनने और इसका निष्पादन करने को लेकर सरैंया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में पहुंचे . किसानों के टोपो लैंड जमीन का जिला प्रशासन द्वारा दाखिल खारिज रद्द, सरैंया में महिला डिग्री कॉलेज खोलने और दियरांचल की जटिल समस्याओं के सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों से बात कर निष्पादन करने के लिए और सरैंया में उपलब्ध जमीन में महिला कॉलेज खोलने का आश्वासन देते हुए पूर्व में कहा कि बिहार से शराबबंदी कानून हटा देना चाहिए. क्योंकि आज के युवा वर्ग ड्रग्स, हेरोइन आदि जैसे मादक पदार्थों के नशे में संलिप्त होते चले जा रहे हैं. लगभग सभी थानों के थानेदार शराब को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहते हैं. वर्तमान सांसद के कार्य शैली को देख कहा कि जो लोग विकास कार्यों से अलग हों उनके जिताने में शामिल जनप्रतिनिधियों को पानी में डूब मरना चाहिए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विधायकों के माध्यम से विकास कार्यों के टेंडर में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर ऐसे कार्य में शामिल कार्यपालक अभियंता जेल जायेंगे . इस दौरान पूर्व सांसद ने लोक सभा में हुई हार का मलाल को लेकर फिर एक बार इसका ठिकरा जिम्मेवार प्रतिनिधियों पर फोड़ते हुए कहा कि पार्टी और प्रधानमंत्री द्वारा मिले दायित्व के तहत मैंने पूरे देश के बिजली की व्यवस्था को सही करते हुए करोड़ों लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय सिंह ने पूर्व सासंद और उनके किए कार्यों की काफी प्रशंसा करते हुए कहा की विगत लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद के हार जाने से पूरे भोजपुर में विकास कार्य ठप हो गया है .इनके कार्यकाल में भोजपुर संसदीय क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा था. इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता दयाशंकर सिंह कर रहे थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel