आरा.
चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड में पुलिस की छापेमारी जारी है. सारण से समस्तीपुर और पटना से वैशाली तक अपराधियों की खोज की जा रही है. लूट में शामिल अपराधियों के साथ ही गहनों के पासर रिसीवरों) की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उसे लेकर पुलिस की एक टीम सारण से समस्तीपुर तक छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार रिसीवरों में वैशाली के साथ समस्तीपुर के अपराधी का भी नाम आ रहा है. जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है. उस आधार पर एसटीएफ और डीआइयू टीम के साथ एसपी की ओर से गठित एसआईटी द्वारा तकनीकी सूत्र के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हालांकि अब तक पुलिस को फरार अपराधियों और रिसीवरों का ठोस लोकेशन हाथ नहीं लगा है. बता दें कि सोमवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोलकर सात की संख्या में अपराधियों द्वारा करीब दस करोड़ के गहनों की लूट कर ली गयी थी. हालांकि करीब घंटे भर बाद ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटी पुल के पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके पास से तीन में दो झोला जेवर भी बरामद किया गया था. गिरफ्तार दो अपराधी सारण के रहने वाले थे. पूछताछ में दोनों ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. उस आधार पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर सहित उत्तरी बिहार के कुछ बड़े आपराधिक गिरोह की टोह में लगे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

