7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में पांच अपराधी किये गये गिरफ्तार

18 जुलाई को पिस्तौल के बल पर व्यापारी से लूटे थे चार लाख 35 हजार रुपये

कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर 65वां बालू घाट के समीप 18 जुलाई को पिस्तौल के बल पर एक गल्ला व्यवसायी से हुए चार लाख 30 हजार रुपये लूट मामले का कोईलवर पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया. इस मामले में कोईलवर पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल के साथ लूटे गये रुपयों में से 10 हजार रुपये और वादी का आधार कार्ड भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि 18 जुलाई को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी गल्ला व्यवसायी संजीव कुमार मोनू से कोईलवर से तकादा कर वापस बबुरा लौटने के दौरान पिस्तौल का भय दिखाकर छह की संख्या में रहे अपराधियों ने चार लाख 35 हजार रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद लूटेरों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये पैसों की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ सदर-2 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोईलवर नरोत्तमचंद्र, पुअनि सुभाष कुमार मंडल, प्रपुअनि मुकेश कुमार साहू, पुष्कर कुमार, प्रिया कुमारी, सशस्त्र बल कोईलवर थाना एवं डीआइयू की टीम के साथ टीम गठन की गयी. टीम ने तकनीकी और भौतिक सूचना के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को कोईलवर चौक से गिरफ्तार किया गया. बाद में उसकी स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर चार अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये सभी अभियुक्त थाना क्षेत्र के राजापुर पंचरुखिया निवासी हैं, जिनमें इंद्रदेव राय का पुत्र अमित कुमार उर्फ बुल्लू, अखिलेश साह का पुत्र शुभम कुमार, बिंदेश्वर राय का पुत्र मुकेश कुमार, इंद्रदेव राय का पुत्र सचिन कुमार उर्फ सन्नी और उपेंद्र राय का पुत्र विक्की कुमार है. फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के बाद कोईलवर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें