27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपलब्ध कराएं भूमि : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के तहत आइसीडीएस निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के तहत आइसीडीएस निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्धता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परियोजना क्षेत्र में आधार कार्ड निर्माण में तेजी लाते हुए सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करें. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 1 से 2 वर्ष की आयु की बालिकाओं का आधार बनवाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने पर विशेष जोर दिया. जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं पोषण ट्रैकर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय पर एफआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सांख्यिकी सहायक, जिला प्रोग्राम कार्यालय, जिला मिशन समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. संदेश अजीमाबाद थाने में 24 शस्त्रों का हुआ सत्यापन

संदेश. जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश अनुसार संदेश तथा अजीमाबाद थाना में शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी तथा थाना पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त मौजूदगी में किया जा रहा है. इस दरमियान संदेश तथा अजीमाबाद दोनों थाना में कूल 24 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी संदेश अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा सहायक थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कूल 133 शस्त्र है. जिसमें सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें पिस्टल एक, राइफल दो, दोनाली बंदूक तीन तथा एक नाली बंदूक एक कुल सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. वही अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत 64 शस्त्र है. जिसमें दंडाधिकारी सह संदेश बीडीओ की उपस्थिति में 17 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 दो नाली तथा 3 एक नाली बंदूक का भौतिक सत्यापन किया गया. इस तरह दोनों थाना मिलाकर कुल 24 शस्त्रों का सत्यापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel