आरा/कोईलवर/बड़हरा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए का बड़हरा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन कोईलवर के राजापुर मे हो रहा है. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप स़िंह के देख रेख में माचा स्वामी खेल मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल पूर्ण रूप से वाटर प्रुफ बनाया गया है. अतिथियों के लिए बड़ा मंच तैयार है. तैयारी को ले कर बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीए घटक दल के सभी बड़े नेता सम्मेलन में शामिल हो रहे है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री हरी सहनी, जदयू विधान पार्षद संजय स़िह, लोजपा नेता हुलास पांडेय, रालोमो के योगेंद्र चौहान, हम सेक्यूलर के कमाल परवेज अतिथि होंगे. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से बहुतायत लोग सम्मेलन में आयेंगे़ महिलाओं की संख्या भी बहुतायत होगी. अतिथियों का भव्य स्वागत किया जायेगा. बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार स़िंह ने बताया कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से सभा स्थल पर पह़ुंचेंगे. कार्यक्रम दस बजे दिन से शुरु हो जायेगा. बैनर-होर्डिंग और तोड़न द्वारा लगाये गये हैं. शनिवार को अंतिम तैयारी का निरीक्षण करने सभा स्थल पर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, कार्यक्रम संयोजक उदय प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रभारी सूर्यकांत पांडेय, बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक संजय तिवारी, मुखिया अर्जुन सिंह सहित नेता पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

