20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : संदेश व अजीमाबाद में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर

संदेश और अजीमाबाद थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारियां तेज हो गयी हैं. पूजा समितियां भव्य पंडाल निर्माण में लगी हैं. मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

संदेश. नवरात्रि के पर्व के नजदीक आते ही संदेश और अजीमाबाद थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारियां तेज हो गयी हैं. पूजा समितियां भव्य पंडाल निर्माण में लगी हैं, जबकि मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. क्षेत्र के चौक-चौराहों, गांवों और पूजा स्थलों पर पंडालों का ढांचा लगभग तैयार है, अब सजावट और विद्युत सज्जा का काम अंतिम चरण में है. पंडालों को थीम आधारित बनाया जा रहा है ताकि दर्शकों को आकर्षित किया जा सके. न्यू बाल मंडली दुर्गापूजा समिति संदेश के अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता और सचिव संजीत कुमार ने बताया कि इस बार की प्रतिमाएं पारंपरिक शैली और आधुनिक कला का संगम होंगी और माता रानी की प्रतिमाओं में भाव, सौंदर्य और शक्ति का अनोखा समावेश रहेगा. दोनों थाना क्षेत्रों में पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है, बाजारों में रौनक फैल गयी है और दुकानदार पूजा सामग्री, सजावट और खिलौनों की बिक्री में व्यस्त हैं. श्रद्धालु उत्साहपूर्वक पूजा सामग्री और कपड़े खरीदते नजर आ रहे हैं. बच्चे, युवा और महिलाएं तैयारी में जुटे हैं. पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष संदेश दिनेश कुमार दिनकर ने बताया कि क्षेत्र में 19 जगहों और अजीमाबाद में महेंद्र कुमार ने बताया कि छह जगहों पर दुर्गापूजा आयोजित की जा रही है. सभी की सूची तैयार की गयी है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. पूजा समितियों को डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. नियमों के अनुसार प्रतिमा का समय पर विसर्जन होगा, जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशे में नहीं होगा, मस्जिद के समीप जुलूस नहीं रुकेगा, कोई हथियार नहीं लायेगा और आवागमन बाधित नहीं होगा. नियमों का पालन न करने पर लाइसेंसधारी जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel