21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 से 14 दिसंबर तक किया जायेगा कबड्डी का आयोजन

दायित्व श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज, गौतम नगर, शाहपुर को सौंपी गयी है

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2025-.26 के तहत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों, अंतर-महाविद्यालयों पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के आयोजन का दायित्व श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज, गौतम नगर, शाहपुर को सौंपी गयी है.

यह प्रतियोगिता 13 से 14 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. बता दें कि आवश्यक निर्देश को दर्शाते हुए कहा गया है कि प्रतियोगिता संबंधी फिक्सचर खेल प्रारंभ से पूर्व सार्वजनिक किया जायेगा. प्रति मैच प्रति टीम 1000 रुपये शुल्क देय होगा. प्रधानाचार्य/विभागाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित पात्रता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट अंक पत्र, वर्तमान वर्ग का नामांकन रसीद, पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति की दो-दो प्रति में परिचय पत्र के साथ ही आपकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.निर्णायक का निर्णय सर्वमान्य होगा. कार्यक्रम में किसी भी तरह के बदलाव का अधिकार आयोजन समिति के पास होगा .प्रोटेस्ट फीस 2000/- रुपये होगी जो लौटाई नहीं जायेंगी. आपत्ति मैच संपन्न होने के 15 मिनट के अन्दर करना होगा. आयोजन समिति द्वारा सिर्फ ठहरने की व्यवस्था की जायेगी टीम अपना कम्बल स्वयं लेकर आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel