आरा.
गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन में सोमवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने आये एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी है. घटना को लेकर गांव के आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुर्जी मोहम्मदपुर निवासी लालजी चौहान का 24 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ कल्लू है. वह महाराष्ट्र के पुणे में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर मृतक के बड़े भाई विपुल कुमार ने बताया कि वह भी बाहर रहकर काम करता है. उसके मामा नरेश कुमार के बेटे धीरज कुमार की बारात 11 मार्च को जानेवाली थी. वह सोमवार को ही बाहर से वापस गांव लौटा था. उसके मामा के बेटे का हल्दी सोमवार को था, जिसको लेकर उसकी मां मायके हल्दी में गयी हुई थी. इसी बीच देर शाम उसका भाई भी वहां जाने के लिए घर से निकला था. कुछ देर बाद जब उसने काॅल किया, तो उसने कहा कि मैं आ रहा हूं, लेकिन जब वह नहीं आया, तो उसने उसके फोन पर दोबारा कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इसी बीच गांव के ग्रामीणों द्वारा उसे सूचना दी गयी कि उसका भाई जख्मी हालत में घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित नहर के किनारे पड़ा है. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज :
मृतक के बड़े भाई विपुल कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसका छोटा भाई नीरज कुमार सोमवार की शाम करीब छह बजे मोबाइल लेकर घर से निकला था. कुछ देर बाद वह अपने छोटे भाई के मोबाइल पर कई बार काॅल किया गया, लेकिन काॅल रिसीव नहीं हुआ, जिसके बाद उसने अपनी मां को फोन कर पूछा कि नीरज कुमार मां के घर हल्दी में पहुंचा है कि नहीं, तभी उसकी मां ने कहा कि नीरज अभी तक नहीं आया है, जिसके बाद वह अपने छोटे भाई नीरज को खोजने के लिए घर से बाहर निकला. इस दौरान जब घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास गया तो उसने देखा कि उसका भाई खून से लथपथ जख्मी हालत में नहर किनारे पड़ा हुआ है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया. हालांकि मृतक की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.दो भाई और एक बहन में छोटा था मृतक नीरज :
पटना निवासी मृतक नीरज अपने दो भाई और एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां मंजू देवी व एक भाई विपुल कुमार एवं एक बहन इंदु देवी है. जहां एक तरफ उसके घर उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. देखते ही देखते जिस घर में ढोल ताशे एवं शहनाई की आवाजें गूंज रही थी. उसी घर में रोने-धोने की आवाजें गुंजने लगी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की मां मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है