आरा
. धोबहा थाना क्षेत्र के बरजा गांव में गंगा नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक धोबहा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी जयराम बिंद का 35 वर्षीय पुत्र रमेश बिंद उर्फ पदारी बिंद है एवं वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के पिता जयराम बिंद ने बताया कि रविवार की सुबह वह गयारह घर से खाना खाकर गंगा नदी किनारे अपने खेत पर गया था. उसी बीच वह गंगा नदी में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह उसी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद रविवार की शाम करीब 5 बजे परिजनों को उसके गंगा नदी में डूबने की सूचना एक ग्रामीण से मिली. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे तो देख कि उसका शव गंगा नदी में किनारे पड़ा है. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना धोबहा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में पत्नी किरण देवी व दो पुत्री नंदनी कुमारी,अंजली कुमारी एवं एक पुत्र गणेश कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है