आरा.
आरा-अरवाल मुख्य मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप बस स्टैंड के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गयी. इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी युवक का इलाज सहार रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के अबगिल्ला गांव निवासी बाढू चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. जबकि जख्मी युवक गया जिला के रामजी मांझी का पुत्र रंजन कुमार है एवं वह अबगिल्ला गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर काम करता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम विकास कुमार अपने दोस्त रंजन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से गुलजारपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था. पेट्रोल लेने के बाद जब वह दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान पेरहाप बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सहार रेफर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद विकास कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात सहार पुलिस अरवल सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. उधर घटना की सूचना जिप सदस्य मीना कुमारी एवं जन सुराज के नेता घनश्याम मृतक के घर पहुंच उनके परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाइयों में पांचवें स्थान पर था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां नगीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है