आरा. संदेश थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या के मामले में पांच वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्त चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी जगत सिंह का पुत्र भिखारी यादव उर्फ जय शंकर सिंह है. पुलिस के अनुसार वह अप्राथमिकी अभियुक्त है. बता दें कि 15 अप्रैल, 2020 में संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव की पत्नी तेतरी देवी घरेलू विवाद में झगड़ा कर घर से निकल गयी थी, जिसके बाद 17 अप्रैल, 2020 को नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी लापता महिला के भाई विद्यानंद सिंह के द्वारा संदेश थाना में अज्ञात के खिलाफ उसकी अपहरण करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या कर फेंके गये शव को कुएं से बरामद की थी. इधर संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी थी कि मृतका के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका वह बराबर विरोध करती थी. उसी के द्वारा उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में पांच को गिरफ्तार पर जेल भेज चुकी है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त उसी समय से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

