आरा.
शाहपुर थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद की है. उसने पास रही बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी सोहरा गांव निवासी हरेंद्र साह का पुत्र गुलशन कुमार एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी समुना साह का पुत्र मनीष कुमार गुप्ता है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने ने बताया कि शाहपुर थाना पुलिस द्वारा शाहपुर बनाही रोड में मिशन स्कूल के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दोनों बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे, तभी पुलिस द्वारा उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास एक देशी पिस्टल एवं दो मोबाइल बरामद की. साथ ही पुलिस बाइक को भी जब्त कर लिया. इसके पश्चात शाहपुर थाना में दोनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

