21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के आरोपित बूटन चौधरी का शागिर्द अपने साथी के साथ गिरफ्तार

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव से सोमवार की शाम पकड़े गये दोनों अपराधी एक देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ पकड़ा गया बूटन चौधरी का शागिर्द सुरेशचांदी थाना क्षेत्र के खनगांव बालू घाट पर हुई हत्या में फरार चल रहा था सुरेश का साथी

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुख्यात इनामी बूटन चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अब इसके शागिर्दों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बूटन चौधरी के शागिर्द सुरेश सिंह उर्फ रइया को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

दोनों को सोमवार की रात बेलाउर गांव से गिरफ्तार किया गया. इनमें बेलाउर गांव निवासी सुरेश सिंह उर्फ रइया और सुमित चौधरी शामिल हैं. सुमित चौधरी चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव बालू घाट पर हत्याकांड और बेलाउर गांव निवासी पूर्व पंस सदस्य दीपक कुमार गुप्ता के बेटे आयुष कुमार गुप्ता को गोली मारने में वांछित था. वहीं, बूटन चौधरी का शागिर्द सुरेश सिंह उर्फ रइया भी आयुष कुमार गुप्ता को गोली मारने में आरोपित है. हालांकि वह उस कांड में जमानत पर था. उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया गया है. एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात बूटन चौधरी के साथी सुरेश सिंह उर्फ रइया को हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली. उस आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बेलाउर गांव में छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ सुरेश सिंह उर्फ रईया को गिरफ्तार कर लिया. उसी क्रम में पुलिस द्वारा हत्या और आर्म्स एक्ट के केस में वांछित सुमित चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी के अनुसार सुमित चौधरी अक्टूबर 2023 में चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव बालू घाट पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी हर्षित की हत्या और पिछले साल मार्च में बेलाउर गांव निवासी आयुष कुमार गुप्ता को गोली मारने में वांछित था.

20 अक्तूबर, 2023 में खनगांव बालू घाट पर हुई थी फायरिंगबता दें कि 20 अक्टूबर, 2023 को खनगांव के एक बालू घाट पर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी. उसमें एक पक्ष के हर्षित सिंह और बेलाउर गांव निवासी रंजीत चौधरी के भतीजे प्रकाश चौधरी, जबकि दूसरे पक्ष के बक्सर निवासी घाट के संवेदक राजेश कुमार राय उर्फ कल्लू राय को गोली लगी थी. उनमें हर्षित सिंह की मौत हो गयी थी. उस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक पक्ष की ओर से बूटन चौधरी, इनामी दीपक पांडेय और कल्लू राय सहित नौ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रंजीत चौधरी और प्रकाश चौधरी सहित पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बता दें कि बेलाउर गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य की हत्या, उनके बेटे को गोली मारने और एके 47 राइफल रखने में आरोपित दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को दो रोज पहले ही महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel