कोईलवर.
कोईलवर-डोरीगंज पथ पर जमालपुर के समीप वाहनों से लूटपाट करने के दो आरोपितों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई कोईलवर थाना द्वारा की गयी है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि मंगलवार की दोपहर कोईलवर-डोरीगंज पथ पर लूटपाट करने को लेकर कोईलवर थाने में आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में कोईलवर थाना में धारा 308(4)/308(5)/317(5)/3(5) के अंतर्गत कांड संख्या 72/25 दर्ज कराया गया था. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए महादेवचक सेमरिया निवासी सुंदर साह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और दौलतपुर निवासी संतोष कुमार के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 14800 रुपये नकद एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कोईलवर-डोरीगंज पथ पर ट्रकों से रंगदारी पूर्वक ट्रकों से लूटपाट और पैसे की वसूली कर रहे थे. पकड़े जाने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है