आरा.
शहर में हुए तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ नौ लाख रुपये कर ज्वेलरी और 32 हजार नकद की लूट हुई थी. अपराधी शोरूम के गार्ड की राइफल भी लूट ले गये थे, उसे गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर सोमवार की रात कायमनगर पुल के समीप फोरलेन किनारे झाड़ी से बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों से करोड़ों के जेवर, घटना में इस्तेमाल दो देसी पिस्टल, 10 गोलियां और एक बाइक पहले ही बरामद कर लिया था. एसपी मिस्टर राज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.पुलिस बता रही-लूटे गये आधे जेवर बरामद, शोरूम वाले बोले-दो करोड़ के मिले गहने :
पुलिस का कहना है कि लूटे गये आभूषणों में से लगभग आधे की बरामदगी की गयी है. वहीं, शोरूम कर्मी बरामद जेवरों की कीमत करीब दो करोड़ बता रहे हैं. इधर, लूट और मुठभेड़ को लेकर नगर एवं बड़हरा थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं. तनिष्क शोरूम के सहायक स्टोर मैनेजर विनोद कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सात अपराधियों ने 10 करोड़ नौ लाख 59 हजार 852 रुपये के जेवर और 31 हजार 968 रुपये कैश की लूट की है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल सारण जिले के सोनपुर के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार और दिघवारा गांव निवासी विशाल गुप्ता का इलाज कराया जा रहा है. लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष आभूषणों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई डकैती कांड को लेकर पुलिस चौकन्ना हो गयी है. आभूषण दुकानों एवं बैंकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मंगलवार की सुबह से ही क्रॉस मोबाइल के जवान पूरे इलाके में घूम घूम कर गश्त लगाते दिखे. भोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के जिलों में भी आभूषण दुकानदारों को पुलिस सतर्क कर रही है. वहीं, बैंकों के आसपास पुलिस की गतिविधियां बढ़ा दी गयी हैं.लूट के दौरान एक बाइक शोरूम के बाहर खड़ी थी :
तनिष्क शोरूम में डकैती कांड में शामिल सभी लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद चौक आर्य पथ, अबरपुल, रामगढ़िया के रास्ते भाग निकले थे. बताया जाता है की डकैती के दौरान एक बाइक शोरूम के सामने खड़ी थी. जबकि दो अन्य बाइक शीशमहल चौक के पास लुटेरों के साथियों ने कड़ी रखी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दो लुटेरे गहनों से भरा भरा झोला लेकर एक बाइक से सवार होकर भाग निकले. जबकि अन्य लुटेरे शीशमहल चौक के पास खड़ी बाइक पर बैठकर रामगढ़िया के रास्ते धरहरा की ओर निकल गये.डकैती के पूर्व अपराधियों ने की थी रेकी :
तनिष्क शोरूम डकैती कांड में शामिल अपराधियों ने घटना से पूर्व रेकी की थी. बताया जाता है कि अपराधी तनिष्क शोरूम में आकर रेकी किए थे. इसके बाद पूरी प्लानिंग एवं तयशुदा रणनीति के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इसके बारे में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है