आरा.
ट्रेन हादसे में जख्मी बक्सर निवासी महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिला के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के नैनीजोर ओपी अंतर्गत छोटका विशुपुर गांव निवासी मुनीब यादव की 33 वर्षीया ऋतु देवी है. बताया जाता है कि ऋतु देवी का आरा के गौसगंज में मायका है. शनिवार की सुबह वह ब्रह्मपुर मंदिर से पूजा कर ट्रेन से अपने मायके आ रही थी. इसी क्रम में आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन धीमी हुई. तभी वह ट्रेन से उतरने लगी. उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ी थीं और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थीं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र मोहित एवं रोहित है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है