पीरो
. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में सिविल सर्जन व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 22 नि-क्षय मित्रों द्वारा कुल 43 यक्ष्मा रोगियों को गोद लिया गया.ये नि-क्षय मित्र मरीजों को पोषण सहायता हेतु प्रधान मंत्री नि-क्षय मित्र कार्यक्रम के तहत एक महीने के पोषण सहायता के रूप में चावल, दाल, दूध पाउडर, फल, सरसों का तेल, बिस्किट इत्यादि उपलब्ध करएंगे. नि-क्षय मित्रो में किरण उपाध्याय सभापति नगर परिषद पीरो के द्वारा 15 मरीज, डाॅ रवि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीरो के द्वारा 2, जितेंद्र कुमार पाठक के द्वारा 5, डाॅ सुनील तिवारी के द्वारा तीन , डाॅ अमरजीत कुमार, डाॅ अखिलेश कुमार, डाॅ अर्चना कुमारी, डाॅ बी तराना, डाॅ हम्माद जफर, आर्यन राज,आनंद प्रकाश, जितेंद्र कुमार, रीता कुमारी, अभय कुमार आदि के द्वारा एक-एक मरीज को गोद लिया गया.
वरीय उपचार परीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि इस महीने सशक्त नारी अभियान के तहत जिले में 48 नि-क्षय मित्र बने हैं जिसमें 22 नि-क्षय मित्र केवल पिरो प्रखंड से हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. पीरो प्रखंड में वर्तमान में इलाजरत लगभग 50 प्रतिशत मरीजों को यह लाभ प्राप्त हो चुका है. जो कि पूरे बिहार में एक बड़ी उपलब्धि है. प्रोग्राम में उपस्थित सिविल सर्जन भोजपुर एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अहमद के द्वारा यह अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े एवं शत प्रतिशत यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर प्रखंड का नाम पूरे बिहार में अग्रणी करें. साथ ही मरीजों को यह भी जानकारी दी गई कि नि-क्षय पोषण योजना के तहत यक्ष्मा मरीजों के खाते में प्रत्येक महीने 1000 रुपये सरकार के द्वारा दिया जाता है. पीरो प्रखंड के लिए यह भी गर्व की बात है कि के तिलाठ पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन द्वारा दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

