कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन और डोरीगंज-कोईलवर लिंक फोरलेन पर गुरुवार की शाम से शुरू हुआ बालू लदे और खाली ट्रकों का रेला धीरे धीरे जाम में तब्दील हो गया. हालात ये हो गया कि शुक्रवार की दोपहर तक भीषण जाम की वजह से कोईलवर और आसपास का इलाका पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. जाम की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सारण जिले के डोरीगंज से लेकर संदेश तक और मनभावन मोड़ से पड़ोसी जिला पटना के बिहटा तक भयंकर जाम लगा रहा. इस दौरान बालू लदे ट्रक और बालू लेने जाने वाली खाली गाड़ियां पिछले 24 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रहीं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. रही सही कसर कोईलवर-धनडीहा-चांदी पथ को मेंटेनेंस के लिए बंद किये जाने की वजह ने पूरी कर दी.वाहनों की कतार से इन मार्गों पर लगा जामइधर जाम का असर कोईलवर-चांदी सड़क, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे, आरा–छपरा फोरलेन एनएच पर कोईलवर से लेकर पटना जिले के बिहटा तक और कोईलवर से संदेश और डोरीगंज तक देखने को मिला. इन सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई. कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, जाम में फंसे रहे एंबुलेंसजाम के कारण सड़क मार्ग से आरा से पटना जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी जाम ने एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ा दी. कई यात्री बसें और निजी वाहन घंटों रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर सरकते नजर आये. इस दौरान आम यात्रियों के साथ-साथ बीमार लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रकों के चालक व उप चालक भोजन, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग सड़क पर ही बेहाल नजर आये. इधर शुक्रवार को जाम की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनभावन मोड़ पर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल दलबल के साथ जाम छुड़ाने के लिए सड़क पर उतरे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए वाहनों को लाइन में लगाकर धीरे-धीरे आगे बढ़वाया, तब जाकर देर शाम जाम की स्थिति में कुछ सुधार हुआ. इधर इस बाबत थानाध्यक्ष कोईलवर नरोतमचन्द्र ने कहा कि गुरुवार की शाम मौसम और कोहरे की भीषण मार ने सड़क पर वाहनों की रफ्तार अचानक रोक दी. कोहरे का कहर ऐसा था कि सड़क पर पांच मीटर की भी दृश्यता नहीं था. इस वजह से अधिकांशतः वाहन चालकों ने अपने वाहन खड़े कर दिये. शुक्रवार की सुबह जब कोहरा खत्म हुआ, तो वाहन सड़क पर आये, जिससे अचानक सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि दोपहर तक पूरा पुलिस अमला सड़क पर उतरा और वाहनों को नियंत्रित कर उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

