जगदीशपुर.
नगर के डीएम रोड स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का छठीहार उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राधा-कृष्ण मंदिर को रंग बिरंगी लाइट एवं फूल माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मिठाई, पुआ, पूरी, मखन, सिंघाड़ा का हलवा, पोस्ता दाना का हलवा, अच्छवानी अन्य व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया गया. इसके बाद उत्सव में उपस्थित ब्राह्मणों को प्रसाद खिलाकर विदाई स्वरूप दान भेंटकर विदा किया गया. स्थानीय कलाकारों एवं महिलाओं ने सोहर गीत एवं भजन गाकर उत्सव में चार चांद लगा दिये. रात्रि में भगवान की महाआरती विक्की पांडे के सानिध्य में किया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि हर साल की भांति इस साल कमेटी के सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम से भगवान की छठीहार उत्सव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. इस छठीहार उत्सव कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, बिट्टू कुमार, शशि जी, जवाहर प्रसाद, लखन जी, दिलीप कुमार, शिव जी वैश्य, मोनू निराला, अशोक कसेरा, प्रमोद कसेरा, सोनू कुमार, टिंकू कसेरा, करण कुमार, बनारसी कसेरा, कृष्णा कसेरा सहित अन्य के योगदान को लोगों ने सराहना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

