गड़हनी.
प्रखंड के बलिगांव में चल रहे 9 दिवसीय श्रीराम कृष्ण महायज्ञ 12 मार्च को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ संत श्री-श्री 1008 त्यागी जी महाराज के सानिध्य में कराया जा रहा था. बीते मंगलवार की रात बिहार के पूर्व डीजीपी सह संत गुप्तेश्वर पांडेय ने श्रोताओं के बीच प्रवचन में कहा कि प्रभु श्रीराम परिपूर्ण ब्रह्म हैं, जिनकी लीलाएं मर्यादित हैं. जिनकी लीलाओं को बड़े-बड़े ब्रह्मादिक देवता नहीं जान सके. वही रामकथा व भागवत कथा को एक सूत्र में पिरोते हुए बिहार के मशहूर ऐंकर रविरंजन राय ने भी अपनी सुरीली आवाज की बुलंदियो के साथ समां को बांधते हुए सबको खूब झुमाया. अपनी शेरो- शायरी से उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाते रहे. रामकथा व भागवत कथा सुनने को लेकर पंचायत सहित क्षेत्र से भी अपार भीड़ जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है